अंडमान निकोबार द्वीप समूह बाहर की दुनिया के लिए किसे अजूबे से कम नहीं। आम तौर पर सैलानियों के लिए यहां के खूबसूरत समुद्र तट और ऐतिहासिक सेलुलर जेल की तस्वीरें आकर्षण की मुख्य वजह है। जो पारंपिरक किस्म के सैलानी हैं वो सेलुलर जेल यानी कि अंग्रेज़ों के ज़माने में ‘काला पानी’ के नाम से मशहूर इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने आते हैं और देशभक्ति की तमाम कहानियां सुनते हैं और उन जननायकों को याद करते हैं। लेकिन जो विदेशी सैलानी हैं वो यहां के बेहतरीन समुद्र तटों का आनंद उठाने आते हैं। लेकिन आप ताज़्जुब करेंगे कि फिल्मकारों के लिए यहां की वो जनजातियां खास दिलचस्पी पैदा करती हैं जिनके लिए कहा जाता है कि वो करीब 50 हजार साल पहले अफ्रीका से आई थीं।
Posted Date:August 20, 2017
9:13 am